पॉच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की
Eksandeshlive Desk
रांची: हाई कोर्ट के अधिवक्ता नवीन सिंह को केस मैनेज नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनसे पांच लाख की रंगदारी की भी मांग की गयी है। डोरंडा निवासी अधिवक्ता नवीन सिंह ने रामगढ़ निवासी पंकज महतो और उसके साथियों के खिलाफ धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।
दर्ज एफआईआर में नवीन सिंह ने कहा कि पंकज महतो उससे लीगल नोटिस करवाने के संदर्भ में मिला था, जो उन्होंने किया। इस बीच पंकज महतो किसी केस में जेल चला गया। जेल से बाहर आने के बाद पंकज महतो ने उन्हें सूचक की तरफ से हाजिर करवाकर जमानत का विरोध करने को कहा। उनपर दोनों केस में मैनेज करने के लिए दबाव बनाया गया। इससे वह विवश होकर पंकज महतो को अपनी दोनों फाइल और अन्य कागजात ले जाने को कहा। इसका सबूत व्हाट्सएप चैटिंग में है। इसके बाद पंकज महतो ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर धमकी दी।
नवीन सिंह ने थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि बीते 11 अक्टूबर को वह क्लर्क दिलीप यादव के साथ हाई कोर्ट से घर जा रहे थे। इसी दौरान जगरनाथपुर मंदिर के पास पंकज महतो अपने साथियों के साथ उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गाली-गलौच की और पांच लाख की मांग की। पैसे देने से मना करने पर पंकज महतो ने पिस्टल निकाल कर धमकी दी। साथ ही पंकज ने कहा कि दोनों केश मैनेज होने के लिए बोला था लेकिन तुमने बात नहीं मानकर मेरा लाखों का नुकसान करवा दिया। इसलिए तुम्हें रंगदारी के रूप में पांच लाख देने पड़ेंगे, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।
थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले में सभी बिन्दओं पर जांच कर रही है।