जमीन विवाद में अधेड़ की चाकू घोंपकर हत्या

360° Crime Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR

गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ताटकुंडा गांव में जमीन विवाद में चाकू गोद कर अधेड़ की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अधेड़ की पहचान देवा पहाड़िया (45) के रूप में की गई है।

मृतक की पत्नी सूरजी पहाड़ीन एवं पुत्र जितेंद्र पहाड़िया ने बताया कि आपसी जमीन विवाद को लेकर ताटकुंडा गांव के ही उनके गोतिया के इतवारी पहाड़िया, गंगू पहाड़िया एवं छोटा देवा पहाड़िया के द्वारा उनके पति को शनिवार की देर शाम चाकू गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसे घायल अवस्था में पति देवा पहाड़िया को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया था। इलाज के दौरान शनिवार के रात उसकी मौत हो गई।

मृतक के पुत्र पुत्र जितेंद्र पहाड़िया ने बताया कि हत्यारे ने उनके पिताजी को गला, गर्दन और सर पर चाकू मार कर गहरा जख्म कर दिया था। अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा स्थानीय ग्रामीण पुलिस एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की।उन्होंने बताया कि दोनों पर पक्ष के बीच जमीन संबंधी मामूली विवाद चल रहा था, जिसके कारण महुआ चुनने तथा अन्य छोटे जमीनी कार्यों में विवाद होती रहती थी। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।