हैरियर कार से 5 लाख से अधिक रकम जब्त   

Crime States

Eksandeshlive Desk                      
लातेहार/बरवाडीह: लोकसभा चुनाव को लेकर लातेहार पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों की जांच किया जा रहा है और इसमें पुलिस को लगातार सफलता भी प्राप्त हो रहा है।
बरवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बरवाडीह पुलिस थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बरवाडीह पुलिस सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह की मौजूदगी में हैरियर गाड़ी संख्या जेएच 03 ए एम 1077 से 5 लाख 65 हजार नगदी रकम को जब्त किया गया है।
वहीं कार सवार ने जब्त किये हुये रूपये के संबंध में किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दिया इस पर पुलिस ने नगदी रकम जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट ग‌ई है। लोकसभा निर्वाचन की उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ कैम्प के पास हैरियर कार को रोका गया , चेकिंग करने पर कपड़ा के काला रंग के थैला बरामद हु‌आ जिसमें 5 लाख 65 हजार नकदी रकम रखा  हुआ था इस उड़नदस्ता टीम में कमलेश सिंह , जितेंद्र सिन्हा अन्य कई पुलिस के जवान शामिल थे।