झारखंड में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 24 घंटों में 13 लोगों की मौत

States

झारखंड में गर्मी अपने भीषण रुप में है. आप राज्य की गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि राज्य में प्रचंड गर्मी ने पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की जान ले ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शनिवार यानी 17 जून को गर्मी से झारखंड में 13 और वहीं बिहार में 44 लोगों की मौत हो गई है. गर्मी से त्रस्त जनता बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलामू में शनिवार को एक रोजगार सेवक साकिर हुसैन सहित दो की मौत गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से हो गई, वहीं शुक्रवार को भी जिले में 5 की मौत हुई थी. रामगढ़ में  सीसीएल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी मानो देवी की ड्यूटी पर ही गर्मी के कारण मौत हो गई.  दुमका में लू से एसएसबी जवान प्रमोद कुमार की मौत हो गई. वहीं धनबाद के निरसा में एक हाइवा चालक निमाई गोराई की लू से मौत हो गई. वहीं देर शाम धनबाद पुलिस लाइन में गश खाकर गिरे जवान की भी जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में भी गर्मी से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें गर्मी को लेकर राज्य सरकार ने आज फिर बच्चों की स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. केजी से 8वीं तक के बच्चों के स्कूल अब 21 जून को खुलेंगे वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही संचालित होगी.