sunil Verma
रांची: रांची सदर स्पताल के सभागार में हीमोफीलिया पर सीएमई एवं अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें निदेशक प्रमुख डा. विरेंद्र कुमार सिंह ने काफी विस्तार से हीमोफीलिया के बारे में जानकारी प्रदान की। क्षेत्रिय निदेशक डा. विनोद कुमार ने हीमोफीलिया के ईलाज के सम्बन्ध में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक डा. के. घोष ने हीमोफीलिया के बारे में अनेकों नये रिसर्च के बारे में विस्तार से अवगत कराया। निदेशक डा. जान एफ कैनेडी ने हीमोफीलिया रोगियों को प्रशासनिक समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। डा. मेजर रविशंकर ने बच्चों में हीमोफीलिया की समस्या एवं बोन मैरो टर्रान्सप्लान्टेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मीनि रानी अखौरी ने हीमोफीलिया सोसाइटी के कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। हीमोफीलिया सोसाइटी के चेयरमैन डा. गोविन्द सहाय ने हीमोफीलिया रोगियों के अधिकार और उनके प्रति समाज और सरकार के कर्तव्य पर ध्यान आकर्षित किया। हीमोफीलिया सोसाइटी के सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने केंद्र सरकार की नई नीतियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पैनल डिस्कसन के दौरान जटिल केसों के बारे में चर्चा की गई। मंच संचालन डा. स्वाति शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार ने की।