हेयरकट के कारण परीक्षा से वंचित छात्र 10 जनवरी को देंगे परीक्षा

Education

Sunil Verma

रांची: हेयरकट ठीक नहीं होने के कारण संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा प्रबंधन द्वारा 52 छात्रों को पिछले 6 जनवरी को दसवीं कक्षा के प्री बोर्ड परीक्षा देने से रोकने के मामले को लेकर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई मे संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा का दौरा कियाऔर स्कूल के प्रिंसिपल के बाहर होने के कारण वाइस प्रिंसिपल रवि भूषण खैस से वार्ता की। मौके पर पूरी विषय वस्तु की जानकारी ली गई। वाइस प्रिंसिपल रवि भूषण खेस ने बताया कि अनुशासन की लगातार अवहेलना कर रहे कुछ बच्चों को परीक्षा से रोका गया था, स्कूल अनुशासन से कोई समझौता स्कूल नहीं करेगा तथा इसमें अभिभावकों का भी सकारात्मक सहयोग मिलना चाहिए ताकि बच्चों के भविष्य को सवारा जा सके और इस कार्य मे स्कूल और अभिभावक के सहयोग से ही यह संभव हो पायेगा। उन्होंने सिस्ट मंडल को आस्वस्त करते हुए कहा कि स्कूल की ऐसी कभी- कोई मनसा नहीं रही है कि छात्रों को परेशानी हो, प्रबंधन हमेशा यह कोशिश करती है कि उसके छात्रों का परीक्षा फल अच्छा हो ताकि उनका भविष्य बन सके।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कई सकारात्मक सुझाव स्कूल के अच्छे वातावरण के लिए दिए, तथा उन्होंने कहा कि स्कूल से संबंधित सभी विषयों की जानकारी अभिभावकों को भी समय समय पर दी जानी चाहिए ताकि उनको भी जानकारी हो सके कि उनका बच्चा सही तरीके से शिक्षा ग्रहण कर रहा है कि नहीं। साथ ही इसके माध्यम से अभिभावक और विद्यालय के साथ सही तालमेल हो सके। उन्होंने कहा की स्कूल के जूनियर कक्षा के बच्चों को हो रही समस्याओं को भी ठीक करने की आवश्यकता है ताकि सुरु से वो अनुशासन में रह सके। अजय राय के सभी बिंदुवार सुझावों पर स्कूल प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लेते हुए इस पर शीघ्र पहल करने की बात कही है। वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि दसवीं कक्षा के जिन छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा देने से वंचित किया गया था, उनका परीक्षा 10 जनवरी को लिया जाएगा। शिष्ट मंडल में नीरज भट्ट, विजय सिंह, मुकेश साहू आदि शामिल थे।