हिंसा विभिन्न प्रकार की हो सकती है इस पर लोहरदगा में सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से कार्यक्रम आयोजित

Editorial

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: मंगलवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के तहत जे0 सी0 ई0 आर0 टी स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अगुवाई व जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा के मार्गदर्शन व सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज (C3) के तकनीकी सहयोग से दिनांक 5 दिसंबर एवं 9 दिसंबर 2023 को गुमला जिले के सभी विद्यालयों में विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य दूतों द्वारा छात्रों के बीच जेंडर एवं शोषण/ हिंसा पर आधारित माड्यूल पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाना है । वर्तमान परिवेश में जेंडर आधारित हिंसा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ बड़े पैमाने पर घर संस्थान बाजार विद्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हो रही है। यह हिंसा विभिन्न प्रकार की हो सकती है जैसे घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, यौन हिंसा, छेड़छाड़ एवं विभिन्न प्रकार के अब शब्दों को इस्तेमाल कर परेशान करने संबंधी। उपरोक्त सभी प्रकार के विषय एवं मुद्दों के बारे में बालिकाओं को जागरूक कर स्वावलंबी एवं जानकारी बनाने हेतु विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में भी जेंडर एवं उससे संबंधित भेदभाव एवं शोषण के विभिन्न प्रकार को संबोधित करने हेतु विषयों का समावेशन किया गया है ताकि जेंडर समानता की परिकल्पना को सकारात्मक स्वरूप दिया जा सके साथ ही साथ हिंसा होने के समय कोई भी महिला या बालिका किनसे संपर्क कर सकती है के बारे में उन्हें जानकारी देना है। भारत सरकार द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए नई चेतना नामक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रहे जेंडर आधारित हिंसा के प्रति विरोध जताना एवं व्यापक जागरूकता फैलाना है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों जहां 6 या उससे ऊपर की पढ़ाई होती है में छात्रों के बीच जेंडर एवं शोषण/ हिंसा पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।संबोधन के दौरान गतिविधि आधारित माध्यमों एवं जीवंत उदाहरण के सहारे छात्रों को विस्तार पूर्वक जेंडर क्या है, जेंडर भूमिकाएं, जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा वह इससे निपटने के तरीके हिंसा क्या है, हिंसा का पता लगाना हिंसा और उसके प्रभाव, हिंसा, चोट, और मदद लेना आदि के बारे में विभिन्न बातों को साझा किया गया ताकि वे जेंडर एवं शोषण हिंसा को समझ सके। इसके सफल आयोजन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, लोहरदगा एवं सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज एजेंसी C3 का सक्रिय व सराहनीय योगदान रहा l