हम संपूर्ण पत्राचार हिंदी में ही करें : मुरली कृष्ण रमैया

Education States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहयोग से बीसीसीएल के कल्याण भवन, जगजीवन नगर में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली कृष्ण रमैया ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम संपूर्ण पत्राचार हिंदी में ही करें। हिंदी में कार्यालयीन कार्य बढ़ाने के लिए कंपनी में प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गत वर्ष लगभग 70 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक (का/राजभाषा) श्री विद्युत साहा ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन में अनुवाद की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे कार्यों में अंग्रेजी का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में किए गए कार्य को हिंदी में बदलने में अनुवाद की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी उद्देश्य में रखते हुए यह पांच दिवसीय अनुवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें संकाय के रूप में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो से दो शिक्षक श्री जगत सिंह रुहेला और श्रीमती कुसुम शर्मा झा का आमंत्रित किया गया। दोनों ही संकाय सदस्य कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को 5 दिनों तक अनुवाद की विभिन्न पहलुओं के बारे में सार्थक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जो कि उनके दैनिक कार्य में बहुत उपयोगी साबित होगा।

Spread the love