HPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक जनार्दन पासवान ने किया उदघाटन

360° Ek Sandesh Live Sports

अशोक अनन्त
हंटरगंज(चतरा)हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय +2 हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को ऌढछ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, इसका शुभारंभ विधायक जनार्दन पासवान ने फीता काटकर और प्रथम बल्लेबाजी कर किया। पहला मैच बारहगावां बनाम कोसमा (बिहार)के बीच प्रारंभ खेला गया. टॉस जीतकर बारहगावां टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाया। जवाब में उतरी कोसमा (बिहार)टीम ने 115 रन बनाकर जीत हासिल की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले गुड्डन आलम को मैच का मैंन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला उन्होंने 4 बॉल में तेरह रन बनाए और तीन ओवर 4 विकेट लिया । मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया,युगल किशोर सिंह, प्रभात चौरसिया, अपु आर्या, संतोष कुमार सिंह, श्यामदेव यादव, बेचन पासवान , नीरज लाल, एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं प्रखंडवासी दर्शक उपस्थित हुए।