हत्या कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव में फेरीवाले श्रीराम बिरुवा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान परिसर की झाड़ियों में उसका शव अर्धनग्न हालत में बरामद किया गया। सोमवार को डीएसपी रफायल मुर्मू ने बताया कि 22 नवंबर को मिले एक जली हुई मॉपेड से शुरू हुई जांच ने अगले ही दिन हत्या के जघन्य मामले का राज़ खोल दिया। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर मृतक के घर तक मिले श्रृंखलाबद्ध सुरागों के आधार पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। पुलिस को खड़पोस के हटानीसाई टोला में झरना नदी किनारे जली हुई टीव्हीएस मॉपेड मिलने की सूचना मिली। जांच में पाया गया कि यह गाड़ी फेरीवाला श्रीराम बिरुवा की है।

वहीं जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो घर बाहर से बंद था, जबकि अंदर टीवी चल रहा था और दरवाजे पर खून के धब्बे नजर आए। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो घर बिखरा पड़ा था और अंदर भी खून के निशान मिला। श्रीराम बिरुवा घर में नहीं थे, जबकि वह अकेले रहकर किराना दुकान और फेरी का काम करते थे। संदेह गहराने पर श्रीरामकी तलाश शुरू हुई, जिसके दौरान घर से लगभग 100 मीटर दूर कब्रिस्तान परिसर की झाड़ियों में उसका शव अर्धनग्न हालत में बरामद हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और मृतक के पुत्र जयसिंह बिरुवा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए सूरज बिरुवा उर्फ टकलू, मधु बांकिरा उर्फ डोंडा और राहुल पिंगुवा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद के कारण उन्होंने मिलकर हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। उनकी निशानदेही पर खून लगा लोहे का रॉड, खंजर (गुप्ती), मृतक का खून से सना पैंट और जली हुई मॉपेड जब्त की गई। आरोपियों के अपराध स्वीकार करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Spread the love