अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk

गुमला : गुमला जिले के  बसिया थाना प्रभारी पु0अ0नि पुनीत मिंज को मिली गुप्त सूचना  के आधार पर एन एच पी सी कोनबीर मैदान से दो संदिध युवकों के पास से एक  लोडेड देसी कट्टा साथ में तीन कारतूस बरामद किया गया । पूछे जाने पर उनदोनो के द्वारा बताया गया कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे थे  । उनके पास से बरामद  हथियार ,गोली एवं एक स्कुटी को विधिवत जप्त कर दोनों पकड़ाये व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना लाकर औपचारिक रूप से बसिया थाना कांड सं0-24/24 दिनांक 12.03.2024, धारा- 25 (1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का नाम देवी साहू, एवं आयुष राज है।

Spread the love