जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद 

States

Eksandeshlive Desk

चैनपुर/गुमला : चैनपुर मुख्यालय के कुरुमगढ़ ग्राम में बीते कई बरसो से एक जमीन विवाद में थी जिसका निपटारा अचल उप निरीक्षक, जीप सदस्य,एवं पंचायत समिति सदस्य के मौजूदगी में विवाद खत्म कर जमीन को गामीणो को सौपा गया था जिसके बाद ग्रामीण उसमे पूरे ग्राम वासियो के लिए आम बगवानी किए थे जिससे सभी लाभान्वित हो सके जिसके बाद दूसरे पक्ष के द्ववारा उस आम के पेड़ों को काट दिया गया एवं उसमे फिर से विवाद करने लगे जिससे बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर थाना पहुचे थाना प्रभारी कुरुमगढ़ के द्वारा अश्वासन दिया गया कि दोनों पक्षो का कागजात देखने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा वहीं थाना प्रभारी ने पूरे जमीन में 144 लगाने का अश्वासन दिया तथा जल्द से जल्द इसका निपटारा करने की बात कही इधर दुसरे पक्ष के लोगों से मामले की जानकारी के लिए पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया