वात्सल्य धाम रामगढ़ में मनाया गया वीर बाल दिवस

States

Eksandeshlive Desk
रामगढ़: सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को नमन करने के लिए पूरे देश में वर्ष 2022 से 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को छत्तरमांडू स्थित वात्सल्य धाम रामगढ़ में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौके पर उपायुक्त ने वात्सल्य धाम के बच्चों को वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने बच्चों के साथ कई विषयों पर बातचीत भी की। वीर बाल दिवस के अवसर पर वात्सल्य धाम के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत कई पेंटिंग बनाए गए जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी के साथ-साथ बाकी सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार उपायुक्त द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दुखहरण महतो, वात्सल्य धाम के अधीक्षक मनोज कुमार, काउंसेलर अम्बिका, संस्था के कोष प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।