BPSC में अगर लिखित परीक्षा में अधिक अंक तो इंटरव्यू में मिले छूट: CM नीतीश

States

Ranchi: बीपीएससी (BPSC) के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के दौरान यदि अधिक नंबर मिले है, तो इंटरव्यू में नंबरों की कमी के कारण उन मेधावी छात्रों को नंबरों की कमी की वजह से उनकी छटनी नहीं होनी चाहिए. इससे इंटरव्यू में नंबरों की कमी से उनकी छटनी नहीं हो पाएगी. सीएम ने कहा कि लिखित परीक्षा में यदि किसी को अधिक नंबर मिला है, तो उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं है. कई बार अभ्यर्थी अपनी बात को रखने में शर्माते हैं. ऐसे में उनके काबिलियत पर शक नहीं करना चाहिए.

40506 हेड मास्टरों की नियुक्ति में लाएं तेजी

लिखित परीक्षा में अधिक नंबर लाने वाले अभ्यर्थी स्वभाविक रुप से पढ़ने में तेज होते हैं. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उन्हें रियायत देते हुए अधिक नंबर देना चाहिए. नीतीश कुमार ने राज्य विवि सेवा आयोग के सुस्त कार्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उसकी समीक्षा करके आयोग के शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी BPSC के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. BPSC के माध्यम से 45892 लोगों को नौकरी दी जाएगी. राज्य के सरकारी स्कूलों में 40,5,06 हेडमास्टर की बहाली के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. BPSC में सदस्यों के रिक्त पदों पर पांच दिनों में बहाली का निर्देश दिया है.