तलाक लेने के बाद कोई कितना खुश हो सकता है , इतना कि खुशियां मनाने के लिए बंजी जंपिंग करने चला जाए. पति-पत्नी के रिश्तों में खटास बढ़ जाने के बाद जीवन से शांति चली जाती है. यह मामला जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तब लोग एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लेते हैं. पहले समाज में लोग तलाक हो जाने को अच्छा नहीं मानते थे लेकिन अब तलाक हो जाने के बाद लोग हर संभव तरीके से खुशियां मनाते हैं. लेकिन क्या होगा अगर यह खुशी आपके तकलीफ में बदल जाए. बता दें कि एक शख्स अपनी पत्नी से तलाक के बाद खुशी मनाने के लिए टूर पर निकल गया और वह वहां पहुंच गया जहां बंजी जंपिंग हो रही थी. उसने बंजी जंपिंग के लिए जैसे ही उड़ान भरी, उसकी रस्सी टूट गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पुर्तगाल के रहने वाले एक युवक राफेल से संबंधित है. युवक की उम्र महज 22 साल का है. कुछ समय से युवक के उसके पत्नी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे हाल ही में निजी कलह से गुजरा और उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया. युवक इस तलाक से बहुत खुशी हुई. और खुशी मनाने के लिए वह ब्राजील की सैर पर निकल पड़ा. इसी बीच राफेल ने बंजी जंपिग करने का प्लान बनाया. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या होगा. राफेल ने जैसे ही 70 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. उनकी रस्सी टूट गई. इसके बाद वह देखते देखते गहरी खाई में जा गिरा. लोगों को लगा कि इस युवक की जान निकल चुकी है, लेकिन सुरक्षा और राहत कर्मियों ने कुछ घंटों की मेहनत के बाद इस शख्स को खाई से निकाला, लेकिन तब तक इसके शरीर का पुर्जा पुर्जा टूट चुका था. उसकी सांसे चल रही थी, तत्काल उसे अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज शुरू किया गया.
बता दें कुछ दिनों पहले एक युवती ने तलाक होने के बाद ग्रैंड फोटोशूट करवाया था जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा था.