प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पंजाब के किसान

Ek Sandesh Live States

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन का आज 15वां दिन है. प्रदर्शन के दौरान पहलवानों को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला. लेकिन अब पहलावानों को पंजाब के किसानों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. पहलवानों के समर्थन में खाप नेता आज जंतर-मंतर पहुंचेंगे. खाप नेताओं ने किसानों को भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही भारी संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचने लगे हैं.

किसानों ने लगाया लंगर  

बता दें कि किसान जैसे ही दिल्ली जंतर-मंतर पहुंचे, उन्होंने लंगर शुरू कर दी. पंजाब के किसान टिकरी बॉर्डर के रास्ते होते हुए धरनास्थल पर पहुंचे हैं. किसानों ने धरनास्थल पर डेरा डालना शुरू कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. आरोप लगाने वाली सात महिला पहलावनों में से दो महिला पहलवानों ने पुलिस को शिकायत दी है कि कम से कम आठ बार उनके साथ बृजभूषण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया है. आपको बता दें कि जंतर मंतर पर धरना देने से पहले महिला पहलवान, बीते 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली सात में से दो महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत में कम से कम आठ अलग-अलग यौन उत्पीड़न की घटनाओं का ज़िक्र किया है. दोनों महिला पहलवानों ने यह दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी सांस जांचने के बहाने उन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ और और उनके साथ यौन शोषण किया है.