झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे आभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इन अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इन शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकालने के लिए इसी महीने जेएसएससी को अनुशंसा भेजेगी. इसके बाद जेएसएससी आवेदन जारी कर देगा. अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के लिए 2016 में जेटेट पास अभ्यर्थी के भी शामिल होने की पूरी संभावना है. बता दें कि 2016 में जेटेट पास अभ्यर्थियों की संख्या 52848 है. इस भर्ती में सात सालों के जेटेट पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.
इन जिलों में हैं इतनी खाली सीटें
जिला-एक से पांच – छह से आठ
बोकारो – 470 – 498
चतरा – 958 – 779
देवघर – 627 – 725
धनबाद – 517 – 588
दुमका – 730 – 932
गढ़वा – 441 – 521
गिरिडीह – 977 -1361
गोड्डा – 464 – 597
गुमला – 409 – 630
हजारीबाग – 436 – 548
जामताड़ा – 333 – 476
खूंटी – 252 – 323
कोडरमा – 213 – 316
लातेहार – 341 – 469
लोहरदगा – 168 – 232
पाकुड़ – 308 – 409
पलामू – 795 – 1608
पश्चिमी सिंहभूम – 637 – 735
पूर्वी सिंहभूम – 479 – 630
रामगढ़ – 188 – 232
रांची – 617 – 818
साहिबगंज – 392 – 523
सरायकेला-खरसांवा – 457 – 704
सिमडेगा – 246 -347
बता दें राज्य में कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. यह नियुक्ति कुल 50 हजार शिक्षकों की होगी. पूरी नियुक्ति प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.