आईपीएल में आज यानी 07 मई को दोपहर में होने वाले मुकाबले में गुजरात और लखनऊ की टीम आमने-सामने होगी. बता दें कि केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान कृणाल पांड्या के हाथों में होगी. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम में क्या बदलाव किया जाता है.
क्विंटन डी कॉक को मिल सकती है जगह
केएल राहुल के बाद टीम को अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना होगा. क्योंकि राहुल टीम के लिए ओपनिंग करते थे, ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगी कि राहुल की जगह टीम में एक ओपनर को शामिल किया जाए. ऐसे में लखनऊ के पास क्विंटन डी कॉक सबसे अछ्छे विकल्प हैं. लेकिन क्विंटन को टीम में शामिल करने के बाद लखनऊ को एक विदेशी तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा.
ये हो सकती है प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर लखनऊ
बता दें कि इस साल का आईपीएल लगभग आधे पड़ाव को पार कर चुकी है. आधे पड़ाव को पार करने के बाद लखनऊ की टीम फिलहाल 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, गुजरात की टीम 14 अंक के सात पहले स्थान पर और 13 अंकों के साथ चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है.