सावन महीने में फ्लाइट से देवघर आना हुआ महंगा, 1400 से किराया सीधे पहुंचा 10 हजार के पार!

States

सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. इस महीने लाखों की संख्या में भोले शंकर के भक्त बाबा नगरी देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में आम दिनों के मुकाबले देवघर आने के लिए फ्लाइट के किराए में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों में पटना से देवघर जाने वाली विमान की लगभग 50 फीसदी सीट खाली रहती थी. वहीं, आम दिनों का औसतन किराया 1400 सौ के करीब रहता था, जो सावन के साथ ही बढ़कर दस हजार तक पहुंच गया है. बात अगोर 19 जुलाई की करें तो इस का देवघर से पटना आने का किराया 10 हजार के पार पहुंच गया है.

19 जुलाई का किराया 10920 रुपए

सावन महीने की शुरुआत के साथ ही देवघर से पटना और पटना से देवघर के फ्लाइट के किराए में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. आमतौर पर पटना से देवघर का किराया 1400 रुपए रहता था. लेकिन सावन की शषुरूआत  के साथ ही किराया में इजाफा हुआ और यह कई गुणा बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच चुका है. 19 जुलाई को देवघर से पटना का किराया 10920 रुपए हो गया है. वहीं, पटना से देवघर  का किराया 19 जुलाई को महज 1675 रुपए है.