इस तरह के सेमिनार से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास होता है: डीएसपी

Education Ek Sandesh Live

द विजन पब्लिक स्कूल द्वारा चुनावी राजनीति, पत्रकारिता तथा प्रशासनिक व्यवस्था विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन

Eksandeshlive Desk

इटखोरी: विद्यालय में सेमिनार का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है। जिसके पुजारी विद्यालय के तमाम शिक्षक होते हैं। यह बात मुख्यालय डीएसपी केदारनाथ राम ने अपने उद्बोधन में द विजन पब्लिक स्कूल में शनिवार को कहीं। मुख्यालय डीएसपी ने आगे कहा इटखोरी में पहली बार इस तरह के तीन विषयों पर सेमिनार का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। जिससे यह साबित होता है कि द विजन पब्लिक स्कूल छात्रों को केवल शैक्षिक योग्यता ही नहीं देती वरन उनके बौद्धिक विकास को लेकर पूरी तरह सजग है।

कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी केदारनाथ राम, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिन्हा, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय भारती धुना मुखिया सोनी कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा, अशोक पांडेय, अनुज कुमार पांडेय, अजय चौरसिया, संतोष केसरी, बिजेश प्रसाद, रवि दांगी, सिंधु सिंह, अमित कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सेमिनार के दौरान वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों से तीखे सवाल पूछे। जिसका पुलिस प्रशासन जन प्रतिनिधि एवं पत्रकारों ने वेबाकी से उत्तर दिया। सभी ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का भूरी भूरी प्रसंशा की। डीएसपी ने इस कार्यक्रम का बेहतर आयोजन के विद्यालय के संचालक को माता भद्रकाली का प्रतीक चित्र भेंट कर परस्कृत किया। मंच संचालक दीपक कुमार सिंह ने किया।