इटखोरी महोत्सव में भद्रकाली मंदिर में सिमरिया विधायक व चतरा सांसद ने टेका माथा

360° Ek Sandesh Live Religious

कुमार कुलदीप
टंडवा(चतरा):इटखोरी में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 के शुभारंभ के अवसर पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने समर्थकों के साथ मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस कार्यक्रम का द्वितीय दिन भी विधायक समेत चतरा सांसद सुनील सिंह ने मां भद्रकाली में माथा टेका।सिमरिया विधायक ने माता भद्रकाली से इटखोरी महोत्सव के सफल आयोजन,प्रदेश और क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना किए।