जड़ी बूटी चिकित्सा पद्धति आधारित स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का प्रमाणपत्र वितरण समारोह सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live Health States

Eksandesh Desk

लातेहार: जिले के आदिवासी बाहुल्य बालूमाथ प्रखंड के सेराक पंचायत भवन में आयोजित किया गया। वन‌औषधियों से परिपूर्ण जड़ी बूटी आधारित पुरातन चिकित्सा पद्धति से जुड़े आदिवासी वैद्यों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण पंचायत भवन में मुखिया अनिता भगत के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुखिया ने बताया कि इन वैद्यों के ज्ञान परंपराओं , विधाओं क्रमशः सामान्य बीमारीयों पिलिया ,गठिया , हड्डी जोड़ के पद्धति से जुड़े जड़ी बूटी आधारित पारंपरिक चिकित्सकों का मूल्यांकन क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया तथा उसके अधिकृत निकाय ट्रांस डिसिप्लिनरी युनिवर्सिटी बंगलोर के संयुक्त दल द्वारा फरवरी एवं मार्च के महिने में सम्पन्न किया गया था। जिसमें इनसे जुड़े लोगों को परिक्षा के चरणों मुख्यतः मौखिक परीक्षा , प्रायोगिक परीक्षा , स्थान का सत्यापन , डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पंजीकरण व अभिलेखन आदि के माध्यम से ज्ञान एवं कौशल के परिक्षण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस परीक्षा में पास करने वाले लोगों को यह प्रमाणपत्र दिया गया है जो उक्त विधा में पांच वर्षों के लिये मान्य है और साथ ही इन सभी को यह अपने प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करना अति आवश्यक है। इस पूरे प्रक्रिया को पिरामल फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया है

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि विशाल कुमार ने बताया कि यह प्रमाणपत्र जहां इस विधा को संरक्षित एवं संजोने का एक प्रयास है वहीं इसके माध्यम से औषधीय गुणों के पौधों , वनस्पतियों की जानकारी इनको अपने आस पास के जंगलों एवं घरों में लगा कर बचाने और कमाने यानि जिविका से जोड़ने का काम किया जा सकता है। साथ ही कौशल विकास अंतर्गत बैंको के माध्यम से स्वरोजगार हेतु ऋण भी उपलब्ध हो पायेगा । यह प्रमाणिकरण प्रक्रिया झारखंड में पहली बार हुआ है। इसके अंतर्गत झारखंड अभी तक कुल 193 लोगों को प्रमाणित किया गया है ,जिसमें लातेहार से अब तक 5 वैद्य प्रमाणित हुये है जिनको यह प्रमाणपत्र दिया गया।

इस अवसर पर माखन उरांव ,मुनु उरांव,उदेश्वर उरांव किरण देवी और महादेव उरांव सहित जिले के कुल 5 लोगों को यह प्रदान किया गया। इस समारोह में पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि विशाल कुमार, परिक्षित मुंडा,जिला प्रतिनिधि सबीर अंसारी , मंटु रजक आदि उपस्थित रहे।

Spread the love