झामुमो के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने थामा झामुमो का दामन

Politics States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा:- टुकुपानी पंचायत कसड़ेगा गांव में झामुमो जिला समिति द्वारा ग्रामीणों के साथ एक बैठक रखा गया।अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि आज हम सभी झारखंड वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड सरकार ने जनहित में विभिन्न योजनाएं चलाई है। जिसका लाभ लेने के लिए आप सभी को आगे आना होगा।

वही झामुमो जिला सचिव मो सफीक खान ने कहा आप सभों को योजनाओं का लाभ दिलाने में झामुमो जिला समिति हमेशा आपका मददगार रहेगा l और उन्होंने सभी लोगों को पार्टी के नीति सिद्धांतों को बताते हुए सभी का अभिनन्दन किआ l

मौके पर कसड़ेगा पंचायत के ग्रामीण ने झामुमो के नीति -सिद्धांत और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित होकर भारी संख्या में झामुमो का दामन थामा ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष नोवस केरकेट्टा,जिला युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो, प्रखण्ड बीस -सूत्री सदस्य बांसजोर रितेश बड़ाइक के अलावा भारी संख्या में कसडेगा पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।