Eksandeshlive Desk
मेसरा : राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से उसके ट्यूशन शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की वारदात सामने आई है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर बिरसा ग्राम रूदिया में रहने वाले (मूल निवासी नवादा बिहार) 24 वर्षीय अपूर्व कृष्णा उर्फ सोनू कुमार झा, ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोस्को एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि 13 वर्षीय पीड़ित लड़की के माता-पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। घटना थाना अंतर्गत आने वाले बीआईटी रूदिया में हुई, जब बच्ची ट्यूशन पढ़ने के दौरान आरोपी शिक्षक के समक्ष बैठी थी। और आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
