Eksandeshlive Desk
गिरिडीह। झामुमो केंद्रीय कमिटी ने आखिरकार गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इसे लेकर पार्टी ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है।
पार्टी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है। वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में आपके द्वारा 05, कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरित कार्य किया गया है। इसे लेकर पार्टी के सुप्रीमो और केंद्रीय समिति शिबू सोरेन के निर्देश पर सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाता है।
गौरतलब है कि जय प्रकाश वर्मा कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जय प्रकाश वर्मा ने कोडरमा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल कर पार्टी के बागी होकर चुनाव लड़ रहे है। जिस कारण पार्टी ने उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की है।