Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : आने वाली सरस्वती पूजा और चुनाव को लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एसडीपीओ और डीएसपी समेत प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने डीएसपी और एसडीपीओ से कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर खास निगरानी रखना है और जिन रास्तों पर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल हैं उन रास्तों की जानकारी पहले से जूटा ले जिससे प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो. एसपी ने कहा कि मस्जिद समेत मंदिरों पर विशेष नजर रखें ध्यान रहे की किसी भी परिस्थिति में माहौल खराब नहीं हो. श्री शर्मा ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है. इसके साथ ही उन्होंने फेस्टिवल आने से पहले इलाके में बिक रहे अवैध शराब के कारोबार पर भी रोकथाम का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो माहौल बार-बार खराब करते हैं. एसडीपीओ और डीएसपी को निर्देश देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अपने-अपने थाने दारों की गतिविधि पर भी ध्यान रखें. विधि व्यवस्था की जिम्मा सिर्फ थानेदारों पर रख देना उचित नहीं और अगर कोई थानेदार काम में लापरवाही करते हैं या फिर अनैतिक कार्य में शामिल है उनके खिलाफ सूचना दें. तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्हें शोकाज कैसे के बजाय सस्पेंड किया जाएगा. एसपी ने असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ विनोद रवानी सुमित प्रसाद डीएसपी कौसर अली धनंजय राम आदि मौजूद थे.