Eksandeshlive Desk
मेसरा : रांची-हजारीबाग की मुख्य मार्ग पर स्थित बीआईटी मोड़ में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया पोल झुक गया है। जिससे किसी भी समय पोल गिरने व बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों का हाल यह है कि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह मामला बीआईटी मोड़ स्थित विशेश्वर महतो के जय गुरुदेव होटल के पास की है। जहां पर लगा हुआ विद्युत पोल होटल की ओर ही झुक कर एक गुमटी के पर अटका हुआ है। इस जगह पर हमेशा लोग रहते हैं,और लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। साथ ही उसी पोल पर खींचे गए विद्युत तार से आपूर्ति भी की जा रही है। विशेषकर बीआईटी मोड़ के दुकानदार लोगों का कहना है कि झुके पोल को लेकर हमेशा मन में भय बना रहता है कि यदि पोल गिरे और कोई तार की जद में आया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। बावजूद इसके अवगत कराने के बाद भी पोल को ठीक नहीं कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अनदेखी कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने विभागीय अधिकारियों से विद्युत पोल को ठीक कराने की मांग की है।