झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

लातेहार: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) 2023 अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुये उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुये कहा गया कि झारखंड के किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुये फसल नुकसान की भारपाई के लिए झारखंड फसल राहत योजना चलायी जा रही है। झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना है। यह किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने तथा एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने के संकल्प को पूरा करेगा। यह योजना भू:स्वामी तथा भूमिहीन किसान , दोनों को आच्छादित करेगा। किसानों को इस योजना के तहत किसी भी प्रकार के फसल बीमा प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी तथा उन्हें सीधे तौर पर सरकार द्वारा फसल क्षति की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि यह कृषको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के जरिये राज्य में फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा साथ की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी। आप सभी कृषक संपर्क अभियान के माध्यम से प्रत्येक कृषकों तक योजना का संदेश प्रसारित किया जाये। आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष वर्षा की कमी को देखते हुये ऐसे अल्टरनेट प्लांटेशन करें जिसमें ज्यादा पानी की खपत न हो। उन्होंने कहा कि किसानों का संबंधित पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जाना हैं। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का अधिकतम आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास करें। कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम–बीटीएम, कृषक मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।

Spread the love