जिला परिषद अध्यक्ष ने पंचायती राज निदेशक से मांगी मदद

Ek Sandesh Live Politics States

AMIT RANJAN
सिमड़ेगा: सिमड़ेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, सिमड़ेगा जिला परिषद सदस्य शांति बाला केरकेट्टा और जलडेगा जिला परिषद सदस्य शांता रोशालिया कांडुलना आज निदेशक पंचायती राज झारखण्ड सरकार निशा उरांव से मिलकर जिले के विकास के लिए कई योजना की मांग की जिससे सिमडेगा जिले के लोगों को रोजगार सृजन हो सके साथ ही जिला परिषद को आय भी मिल सके जिसमे मुख्य रुप से जिले मे कई योजनाएं से लोग लाभान्वित हो और सभी प्रखंडों में बस पड़ाव ऑटो पड़ाव मार्केट कॉम्प्लेक्स बने और इससे रोजगार सृजन भी हो सके। सिमड़ेगा जिला परिषद के नये भवन का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।

Spread the love