छोटे-छोटे बच्चों से प्रतिभा को निकालने का काम सराहनीय: मंत्री रामेश्वर उरांव

Sports

क्रिकेट टूर्नामेंट समर कप का फाइनल मैच का हुआ समापन

NUTAN

लोहरदगा: क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के दौरान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को समर कप का फाइनल कैरो प्रखंड वर्सेस भंडरा प्रखंड के बीच हुआ। जिसमें भंडरा प्रखंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया बैटिंग करने उतरी कैरो के टीम 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 73 रन बनाएं टीम के तरफ से नयन ने 29 नीतीश ने 10 रन बनाए वहीं भंडरा प्रखंड की टीम की तरफ से बोलिंग में अंश साहू ने तीन विकेट तथा नितिन और अभय ने 2-2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी भंडरा की टीम 11.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए टीम के तरफ से नितिन ने 41 तथा अंकित ने 12 रन बनाएं कैरो टीम के तरफ से बोलिंग में आदि और शिवा ने 2-2 विकेट लिए और रणवीर ने एक विकेट लिए समर कप के फाइनल को भंडरा की टीम ने चार विकेट से जीत लिया। आज के इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच नितिन बखला को दिया गया टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन भी नितिन बखला को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर सद्दाम मैन ऑफ द सीरीज नयन कुमार बेस्ट फील्डर अंकुश को दिया गया। इस फाइनल मैच के दौरान झारखंड प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, लोहरदगा जिला के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, था राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निश्चित जायसवाल सभी क्रिकेट मैच के दौरान उपस्थित थे। फाइनलिस्ट टीम कैरो और भंडारा टीम को रनर विनर ट्रॉफी मंत्री रामेश्वर उरांव तथा धीरज प्रसाद साहू द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज लोहरदगा जिला के उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत के द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट के कन्वीनर अमित कुमार को मंत्री रामेश्वर उरांव ने बहुत-बहुत बधाई दिया और कहा कि जिले में छोटे-छोटे बच्चों से प्रतिभा को निकालने का काम सराहनीय कर रहे हैं। वहीं धीरज प्रसाद साहू जी ने भी अमित कुमार के इस कार्य को ढेरों शुभकामनाएं दिए और भविष्य में एक दो प्लेयर लोहरदगा जिला से भी आईपीएल में खेले इसके लिए शुभकामनाएं दिया लोहरदगा जिला के उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत सर ने भी अमित को इस बेहतर टूर्नामेंट कराने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिए और दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से क्रिकेट में ध्यान दे जिला प्रशासन आप सभी खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे रहेगा।