बिहार : जीतनराम मांझी का दावा, जल्द भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार

Politics

जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने जैसे ही नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, वैसे ही नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि जीतनराम मांझी भाजपा के आदमी हैं. नीतीश के इस आरोप पर जीतनराम मांझी ने बयान दिया है. जीतनराम मांझी ने कहा है कि नीतीश के पास भाजपा से मिलने के क्या प्रमाण हैं. वहीं, नीतीश के आरोप पर जीतनराम माझी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे. जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार, आरजेडी और तेजस्वी यादव को लॉलीपॉप दिखा रहे हैं वो कभी आरजेडी का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.

साथ रहते तो सूचना बीजेपी तक पहुंचाते : नीतीश कुमार  

रत्नेश सदा के मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो कहते हैं हमने पार्टी विलय करने को कहा. अच्छा हुआ चले गए साथ रहते तो हमारी सूचना बीजेपी वालों तक पहुंचाते.

जीतनराम मांझी के बेटे हैं संतोष सुमन

नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले डॉ संतोष सुमन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं. हालांकि, इस्तीफे के बावजूद जीतनराम कह रहे हैं कि वो नीतीश के साथ हैं. अब देखना होगा कि जीतनराम और उनकी पार्टी कब किसके साथ हाथ मिलाती