जोड़ो में दर्द का विकल्प फिजियोथेरेपी : डॉ दिनेश

360° Ek Sandesh Live Health


Sunil Verma
रांची : लायंस क्लब आफ रांची ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्ेश्य से मेन रोड़ स्थित लायंस क्लब हॉल में एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन बुधवार को किया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ फिजियोथेरेपीस्ट डॉ दिनेश ठाकुर ने फिजियोथेरेपी के महत्व पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि आज के भागदौड़ के जीवन में लोग अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर अपनी जीवन की दिनाचार्या के कारण अस्वस्थ होते जा रहे है । फास्ट फूड व जंक फूड खानपान और दैनिक कार्यो में भागदौड़ के कारण लोग अस्वस्थ होते जा रहे है जिससे प्रमुख रोगों में रीढ़ की हड्डी की चोट , जोड़ों में दर्द , लकवा , गठिया और नस से संबंधित बीमारी से ग्रस्ति होते जा रहे है । इन दिनों महिलाओं में ज्यादा शिकायत आ रही है । ऐसे में खास कर महिलाओं व बजूर्गो में फिजियोथेरेपी काफी लाभदायक काफी कामगार साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि खासकर गर्भावस्था और मेनोपॉज के दौरान फिजियोथेरेपी की अधिक आवश्यकता है । मौके पर लायंस क्लब आॅफ रांची के अध्यक्ष अरूण सिंह , सचिव मनीष , कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ,पूर्व अध्यक्ष डॉ देवेद्र सिंह सहित रजंनी की अहम भूमिका थी ।