कृषि विभाग की राज्य संपोषित योजनाओं और केंद्र संपोषित योजनाओं की समीक्षा

States

Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान एवं आत्मा विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की राज्य संपोषित योजनाओं और केंद्र संपोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। राज्य संपोषित योजनाओं में बिरसा बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत आवंटन, व्यय, कृषक मेला, एग्रीक्लिनिक योजना, कृषि प्रयोगशाला की स्थापना, मृदा परीक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई और आवंटन के विरूद्ध व्यय सौ प्रतिशत किये जाने का निर्देश दिया गया। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में सभी तरह के वितरण का कार्य कराये जाने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। केंद्र संपोषित योजनाओं में एनएफएसएम अंतर्गत रबी बीज का लक्ष्य, प्राप्त आवंटन व वितरण की समीक्षा की गई। इसमें प्राप्त बीज को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बंटवाये जाने का निर्देश दिया गया। दलहन बीज के आवंटन की समीक्षा की गई व प्राप्त बीज का भी वितरण आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी नीलम सरोज एक्का, जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार, आत्मा परियोजना उप निदेशक समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।