कैश के लेन-देन मामला: अमित अग्रवाल की कोर्ट में हुई पेशी, भेजे गये जेल

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: पीआईएल मैनेज करने के लिए कथित रूप से कैश के लेन-देन के अभियुक्त कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद रांची सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को पेश किया गया। अदालत के समक्ष पेशी के बाद अमित अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। पीआईएल मैनेज करने से जुड़े केस की जांच ईडी कर रही है। ईडी ने जो केस दर्ज किया है, उसमें हाई कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार भी आरोपित हैं। उन्हें कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। ईडी द्वारा दर्ज केस को सीबीआई ने हाई कोर्ट के आदेश पर टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर हो चुका है।