गुमला : संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत कामडारा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी सामुदायिक किसान भवन कामडारा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजित केरकेट्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चैतु उरॉव , प्रखंड प्रभारी जहांगीर आलम, गौरी शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत गुड़िया जिला सचिव तरुण गोप, देव साहू, उपस्थित हुए । बैठक को संबोधित में अध्यक्ष चैतु उरॉव ने कहा आप सभी कांग्रेस के सचे सिपाही है हम सभी को और अधिक मेहनत से काम करने की जरूरी है और संगठन को मजबूत करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को हम सभी को चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा। इस बार कड़ा मुकाबला होगा। कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करना होगा।केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनानी है। यही हम सभी का एक लक्ष्य और संकल्प है। आप सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से आग्रह होगा कि आप सभी डोर टू डोर सभी लोगों के घर जाएं उनसे मिले और झारखंड में चल रहे हैं गठबंधन सरकार की लाभकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताएं और लाभ लेने को कहें , गांव के लोगों के सुख दुख में भाग ले तभी हमारा संगठन और कांग्रेस पार्टी मजबूत होगा। प्रभारी प्रभारी जहांगीर आलम ने कहा कि हमारा क्षेत्र हिंदू ,मुस्लिम ,ईसाई ,सरना सब मिलकर अच्छे से रहते लेकिन मोदी सरकार की करतुत कही हिंदू मुस्लिम को लड़ाना , कहीं ईसाइयों सरना को लड़ाना ,जहां तक बीजेपी और आरएसएस का सवाल है, नफरत फैला कर गंदी राजनीति करती है. क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा का वैचारिक गुरु है उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुले मंच से अपने भाषणों से देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके बावजूद भी पीएम मोदी चुप बैठे हैं. वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.राहुल गांधी ने क्या सवाल पूछे मोदीजी ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई आज हमें समझने की जरूरत है और एक होकर भाजपा की सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है।