Ranchi : कांके नगड़ी-बुकरु, जतरा मैदान में एक छोटे बच्चों का शिक्षण संस्थान बुबू प्ले स्कूल का शुभारंभ कांके क्षेत्र के विधायक सुरेश बैठा एवं बाबा अस्पताल की डॉ. आचार्या करूणा नाथ शाहदेव सहित अन्य अथितियों द्वारा फीता काटकर किया गया। विधायक ने कहा कि कांके क्षेत्र में ऐसे ही शिक्षण संस्थान की आवश्यकता है, जहां बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था हो, सभी शिक्षक समय पर आएँगे और समय पर स्कूल का संचालन करेंगें, गार्जियन के आने के बाद ही बच्चों को छोड़ेंगे, जिससे सभी अभिभावकगण सन्तुष्ट रहेंगें, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस संस्थान साथ खड़ा हूँ। जनजातीय एवं क्षेत्रीय विभाग, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची के समन्वयक डॉ. बिनोद कुमार ने कहा कि आज के समय में अंतरराष्ट्रीय भाषा के साथ – साथ नई शिक्षा पॉलिसी के अनुसार मातृ भाषा में भी शिक्षा देने की आवश्यकता है। स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कच्छप ने कहा कि हमलोग इस संस्थान में अत्याधुनिक शिक्षा कम्प्यूटर के साथ साथ डाँस, योगा, कराटे, शारिरिक, आध्यात्मिक के साथ छोटे बच्चों को संस्कार की भी शिक्षा देंगें।
इस शुभ अवसर सकीर्तन ‘बाबा नाम केवलम’ का गायन किया गया और ग्रामीणों के बीच डॉ. करूणा नाथ शाहदेव एवं अन्य डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। भाई-बहनों के ईलाज के अलावे पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं को टीकाकरण एवमं दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. युगेश कुमार महतो, डॉ. जोगेश प्रजाति, डॉ. रामजीत महतो, डॉ. उमेश प्रसाद, रंजीत टोप्पो, राजेश कुमार साहू, बिजय कुमार, पंचू जी, धर्मेंद्र गोप, नैना तिर्की, संजय कुमार, जयश्री तिर्की, सोनाली कच्छप, आशा टोप्पो, सोयब अंसारी, आमिर अंसारी, तबरेज हुसैन, मनोज महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
