Eksandeshlive Desk
रांची: चुटिया स्थित संघ कार्यालय में झारखंड राज्य खुदरा व्यवसाय संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र गुप्ता ने की। बैठक में संघ के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने वर्ष 2023 के आय व्यय प्रस्तुत किया जिसे सर्व समिति से स्वीकृति प्रदान की गई। संघ के मंत्री संजय पोद्दार ने नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस संबंधी कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज रांची नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस को लेकर परेशानियां बढ़ गई है। रांची में कई ऐसे छोटे-छोटे दुकानदार हैं जो रेंट पर दुकान लेकर दुकान चला रहे हैं। ट्रेड लाइसेंस में दुकानदार से बिजली बिल एग्रीमेंट का पेपर सहित कई तरह के पेपर मांगा जाता है। मकान मालिक द्वारा मांगे जाने पर दुकान जो किराए पर लेकर चला रहे हैं उन्हें समय पर नहीं मिल पाता है। नतीजा ट्रेड लाइसेंस बनाने में दिक्कत होती है और इसी के कारण छोटे-छोटे व्यापारी निगम के अधिकारियों द्वारा भय दोहन किया जाता है। इसलिए निगम को ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया में बदलाव कर सरल प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी बैठक का ट्रेड लाइसेंस के संबंध में आ रही कठिनाइयों से अवगत करा दिया गया है। महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने कहा संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि खुदरा दुकानदारों को व्यापार संबंधी कठिनाइयों से बचाया जा सके और संघ को मजबूती मिले। आज के इस अवसर पर योगेंद्र प्रसाद पोद्दार, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, संजय पोद्दार सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।