Mustfa
मेसरा: मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में शनिवार को केजी से लेकर कक्षा दूसरी तक टीचिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 45 वर्षों से अपना योगदान देने वाली चेन्नई के ज्योति स्वरूप ने अपनी प्रस्तुति दी.उन्होंने कहा कि अनुशासन व आचरण ही बच्चों का भविष्य तय करते है. उन्होंने बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए ताकि बच्चे आसानी से उसे ग्रहण कर सकें. इस पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यशाला में डीपीएस, सुरेंद्रनाथ सिनेटरी स्कूल, क्लूनी कान्वेंट, डब्लूय जॉन, डीएभी नंदराज, संत माइकल के अलावा अन्य स्कूलों की शिक्षक शामिल हुए. इससे पूर्व मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल के प्रधानाचार्या रेखा नायडू ने कार्यशाला का उद्देश्य, नई शिक्षा नीति की चुनौती पर अपनी बातों को रखा. मौके पर स्कूल के अध्यक्ष मनरखन महतो, वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, प्रधानाचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशाक मीना कुमारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.