खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार ढाब स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 फोरलेन पर अनियंत्रित स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेलर चालक रामबहादुर सिंह यादव (23) की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत रेवतीपुर का रहने वाला था।

ट्रेलर के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए

तकनीकी खराबी के कारण एक ट्रक (बीआर 25 जी 9992) पहले से खड़ा था। छतरपुर की ओर से आ रहे स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर (बीआर 24 जीसी 5206) ने अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक का शव ट्रेलर में ही फंस गया। उसके शव को घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी व गैस कटर की मदद से निकाला गया।

चालक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई

टक्कर के कारण खड़े ट्रक फोरलेन के डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करते हुए उस पर चढ़ गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृत चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।