कलश व अक्षत लेकर करमटोली से निकली भव्य शोभा यात्रा

360° Ek Sandesh Live Religious

Mukesh

नामकुम: अयोध्या से आये हुए अक्षत व कलश भगवान राम महावीर झंडा के साथ महावीर मंडल नामकुम के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व विहिप के पंकज तिवारी के नेतृत्व में करम टोली, महावीर मंडल के सभी सदस्ययों के अलावे सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरुष जुलूस निकाला। जुलूस गाजे-बाजे, जय श्री राम के नारे लगाते हुए करमटोली, कुटियातु से सदाबहार चौक होते हुए कुटियातु मंदिर पहुंचा।
जुलूस में सांसद प्रतिनिधि राज्य सभा मनोज कुमार सिंह, महावीर नायक, दिलीप साहू, प्रिंस नायक, कैलाश नायक, पंचायत समिति, आशा देवी, सुषमा देवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी सहित सैक्डो की संख्या मे लोग शामिल हुए।

Spread the love