Ranjeet Kumar
रांची: रांची रेलमंडल के डीआरयूसीसी की बैठक आज हटिया स्टेशन में संपन्न हुई। जिसमें कई सुझाव रखा गया जिसपर प्रमुखता से विचार किया गया। सुझावों में मुख्यतः रांची से अयोध्या के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरूआत करने, धरती आबा एसी सुपरफास्ट ट्रेन की कोच संरचना में किये जा रहे बदलाव पर पुनर्विचार करने, रांची-बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनऊ तक करना शामिल है। हालाकी बाताया गया कि रांची रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को लखनऊ तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को निर्गत किया गया है जो अब तक विचाराधीन है। यात्री हित में चैंबर द्वारा कुछ अन्य सुझाव भी दिये गये। जिनमें मुख्य रूप से रांची से वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ होते हुए ऋषिकेष तक साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू करने, संपर्कक्रांति का विस्तार जयपुर तक करने, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोडने के साथ ही इसका परिचालन वाया लोहरदगा टोरी होकर चलाने के साथ ही रांची रेलमंडल में चलनेवाली राजधानी, तपस्विनी, क्रिया योगा, हावडा-रांची इंटरसिटी में साफ-सफाई की समस्या पर संज्ञान लेने की बात कही गई। यह भी अवगत कराया गया कि रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिष्ठापित एस्केलेटर प्रायः बंद रहता है जिस कारण यात्रियों को कठिनाई हो रही है।
गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने की वर्षों पुरानी मांग पर पुनः चर्चा की गई। कहा गया कि सुबह 4.55 बजे धनबाद आगमन के पश्चात् लगभग 17 घंटे धनबाद में रूकने के बाद यह ट्रेन फिरोजपुर के लिए प्रस्थान करती है। ऐसे में इस ट्रेन का विस्तार रांची तक किया जाना हितकर होगा। रांची और हटिया स्टेशन से सिटी बस चलाने के आग्रह पर रेलवे अधिकारियों ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। बैठक में एडीआरएम मनीष कुमार, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, डीएमई बलराम प्रसाद साहू, सीडीओएम श्रेया सिंह, एसीएमएस डॉ0 मनीषा वर्मा, डीईएन सौरव राज के अलावा डीआरयूसीसी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।