कलश यात्रा के साथ काली मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू

Religious States

Eksandeshlive Desk

लातेहारः शहर के प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर शहर के मुख्य पथ होते हुये पुराना बस स्टैंड के काली मंदिर मोड़ पहुंचा। इसके बाद मानस पथ होते हुये शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चट्टनाही स्थित छठ घाट में पहुंचा।  यहां पर अनिल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरवाया बतौर मुख्य यजमान विपिन बिहारी ठाकुर बने है ‌ इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर में पहुंची यहां कलशों की स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया गया। कलश यात्रा में मां काली की आकर्षक झांकियां निकाली गयी थी लोग जय माता दी के नारे लगा रहे थे कलश यात्रा में पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार , मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका , सुदामा प्रसाद गुप्ता , दुर्गा प्रसाद , वीरेंद्र पाठक ,  अंकित पांडेय , दिलीप ठाकुर , रंजीत कुमार , पंकज दुबे , चंदशेखर ठाकुर , सागर कुमार , गजेंद्र प्रसाद समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान 13 मार्च को मंदिर परिसर में नौ कन्याओं का पूजन किया जायेगा पूर्वाह्न 11 बजे से मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन होगा उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम द्वारा नौ कन्या के पूजन करने के बाद दीप जला कर भंडारा का शुभारंभ करेगें।

Spread the love