नामकुम में सरहूल पर्व की तैयारी को लेकर लिया जायजा

Religious States

Eksandeshlive Desk

नामकुम। नामकुम बाजार टांड में सरहूल पूजा की तैयारी शरारती लोगों के सरना धर्म का झंडा को अपराधिक तत्वों द्वारा फाड़ने को लेकर सरहुल पूजा समिति नामकुम प्रखण्ड ने बैठक किया। इस मौके पर संरक्षक किरण सांगा, अध्यक्ष बिरसा कच्छप, बादल सांगा, अरूण कोरियार, दुर्गा कोरियार, बलराम कोरियार सहित अन्य सदस्यों ने सरना स्थल का जायजा लेते हुए साफ-सफाई करावाया। मौके पर किरण सांगा व बिरसा पाहन ने सरना धर्म का शरारती लोगों द्वारा झंडा को फाड़े जाने पर विरोध करते हुए कहा कि इस तरह सरहूल पर्व में शरारती लोगों को द्वारा झंडा का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह की घटना अगर दोबारा की जाती है तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वह पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर प्रशासन द्वारा सजा दिलाने का सजा दिलाने जाएगा। इस मौके पर राजेश कोरियार, प्रदीप कुजूर, रंणजीत बड़ाईक सहित अन्य लोग मौजूद थे।