कर्नल नवीन कुमार पहुंचे एसके बागे महाविद्यालय

Education Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

कोलेबिरा: एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में बुधवार को पीएम योजनान्तर्गत ‘करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत स्वागत भाषण के साथ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं मौके पर उद्घाटन कर्नल नवीन कुमार कमांडिंग ऑफिसर, 46वीं झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला, सूबेदार ओंकार सिंह का एसके बागे महाविद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार गुप्ता तथा एनसीसी ऑफिसर त्रिलोचन मिश्रा ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ तथा शाल देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य अनूप गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मापदंडों को समझाते हुए ‘करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ के महत्व पर प्रकाश डाला। कर्नल नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं तथा आप सभी रक्षा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने रक्षा सेवा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। और कहा कि हम उत्साह और समर्पण के साथ सदैव आगे बढ़ने की कोशिश करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एल्विन हीरो, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर सुजीत कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ रीना जया, प्रोफेसर शशि कुमार, प्रोफेसर स्नेह लता सिन्हा, प्रोफेसर रविकांत मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता, प्रोफेसर ललिता कुमारी, प्रोफेसर कृष्णा काशीर, प्रोफेसर रोशन केरकेट्टा आदि उपस्थित रहे।