Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: गुरुवार की रात्री को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि कटकमदाग थानाअंतर्गत आजाद मोहल्ला, कुद में रिंकु अंसारी के द्वारा अपने घर में गांजा का अवैध व्यापार करने हेतु अवैध गांजा को छुपाकर रखा गया है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु० उपा० (मु०), हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान उक्त घर में एक व्यक्ति को पाया गया जिससे कडाई से पुछताछ करने पर अपना नाम रिंकु अंसारी उर्फ सहजाद आलम, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०- शेखावत अंसारी बताया। रिंकु अंसारी ने आगे बताया कि हम अपने घर के बगल में अपने चाचा के घर में गांजा छुपाकर रखे हैं। गांजा को आज शाम में ही महताब उर्फ लक्की, पे०-बालो, सा०- हबीबी नगर, खिरगांव के द्वारा लाकर दिया गया है। तलाशी के क्रम में घर के अन्दर कुल आठ (08) बोरा में 154 छोटा-बड़ पैकेट गांजा जिसका कुल वजन 200 कि०ग्रा० बरामद किया गया। इस संदर्भ में रिंकु अंसारी उर्फ सहजाद आलम के विरूद्ध कटकमदाग थाना काण्ड सं0-34/24, 01.03.2024 धारा 20 (बी) (ii) (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।