लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर मिला एक व्यक्ति का शव

360° Crime UP News

Eksandeshlive Desk

यूपी/झांसी: झांसी जिले के चिरगांव में 2 दिनों से लगातार शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर एक नाबालिक छात्रा का शव बरामद हुआ था कि इसकी गुत्थी अभी सुलझी नही हुई थी कि आज एक शव चिरगांव के गल्ला मंडी मेन रोड के पास 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से सनसनी फेल गई। जिसकी सूचना मिलने पर चिरगांव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही परिवार के लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति अपने घर के बाहर शाम के समय बैठा हुआ था। तथा कथित अपने किसी पहचान वाले दोस्त के साथ बाजार के लिए घूमने निकल गया और इसके बाद मृत व्यक्ति रात भर घर नहीं आया,जब सुबह परिजनों ने घर के दरवाजे खोलें तो धर्मेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी गल्ला मंडी मेन रोड उसका शव वही पर घर के बाहर मृत अवस्था में मिला। शरीर के ऊपर गंभीर चोटे भी हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Spread the love