सनातन संस्कृति का प्रतीक है रामलीला मंचन: अभिषेक कुमार

360° Ek Sandesh Live Religious

रावण वध के साथ रामलीला मंचन का होगा समापन

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: प्रखंड के रण बहादुर सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर में रामलीला कार्यक्रम का मंचन किया जा रहा है। शुक्रवार की रात रावण वध के साथ रामलीला कार्यक्रम का अंतिम दिन होगा प्रयागराज उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों ने जीवंत रूप से रामायण को प्रस्तुत किया प्रस्तुती देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। सभी ने जमकर सराहना की। रामलीला कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल बना रहा। काफी संख्या मे कोलेबिरा और आसपास के क्षेत्र से आनेवाले श्रद्धालु श्रीरामकथा की जीवंत प्रस्तुति का आनन्द ले रहे हैं। कलाकार भी विभिन्न प्रसंगों की सुंदर प्रस्तुति कर भक्तों का मन मोह रहे हैं। बजरंग दल के धनंजय झा ने कहा कि आधुनिक पीढ़ी तक भी श्रीराम कथा संदेश पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक कुमार ने कहा कि आयोजन मे सभी भक्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग काफी उत्साह के साथ प्रत्येक दिन रामलीला कार्यक्रम देखने जमा हो रहे हैं। सत्संग प्रमुख प्रकाश दास ने कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन दर्शन ही अपने आप में एक बड़ा संस्कार है। हमारी आने वाली पीढ़ी में हमारे धर्म व सनातन संस्कृति, संस्कार को बढ़ावा देने के लिए ही इस तरह का कार्यक्रम रामलीला का आयोजन किया गया है।

रामलीला मंचन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, विनोद सिंह, बिनोद कुमार डब्लू, चिंतामणि पति, रामनिवास साहू, ननकू साव, धीरज कुमार, मोहन मिस्त्री, अशोक ठाकुर के अलावे अन्य श्रद्धालु का लगातार सराहनीय योगदान रहा।