लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए अभिशाप: सीओ

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार/गारू: गारू प्रखंड कार्यालय के सभागार में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी  दिनेश मिश्रा ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा समाज के लिये एक अभिशाप है जिसे हमें मिलकर खत्म करना होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा एक गंभीर समस्या है जिसे हमें अपने समाज से मिटाना होगा इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना है अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इसमें सेमिनार  वर्कशॉप और जागरूकता रैली आदि शामिल है सीओ मिश्रा ने कहा कि हमें अपने समाज को लिंग आधारित हिंसा से मुक्त करने के लिए एकजुट होना होगा। हमें अपने बच्चों और युवाओं को इस समस्या के प्रति जागरूक करना होगा और उन्हें इसके खिलाफ लड़ने के लिये प्रेरित करना होगा। इस मौके पर बीपीएम गौरव कुमार , बारेसांढ़ मुखिया रुपमनी नगेसिया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी।