सदन में लोबिन हेंब्रम ने अपने ही सरकार को घेरा, कहा- मेरे साथ हो रहा अन्याय

Politics

Ranchi: जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम, सदन के अंदर अपने ही सरकार को घेरते नजर आए. लोबिन पहले भी सदन के अंदर और बाहर अपनी सरकार को घेरते रहे हैं. दरअसल, सदन के अंदर उनके द्वारा पेसा कानून से जुड़ा, सवाल किया गया था. उस दौरान विधानसभा की आधिकारिक टीवी को बंद कर दिया गया. टीवी बंद होने के बाद उन्होंने इसे खुद पर अन्याय बताया है. प्रश्नकाल के दौरान विधायक लोबिन पूरे समय तक खड़े रहे. सदन की कार्यवाही जब दुबारा शुरू हुई उस दौरान भी वो खड़े ही रहे. स्पीकर के आश्वासन के बाद लोबिन अपने जगह पर बैठें. उन्होंने पेसा नियमावली का गठन नहीं होने पर अल्पसूचित सवाल के तहत मामले को सदन में उठाया था. उन्होंने कहा है कि सभी विभागों को नियमावली बनाकर संवैधानिक रूप से पंचायतों को सुदृढ करना था. लेकिन अब तक इस पर कोई भी पहल नहीं की गई है. राज्य में पेसा का विकेन्द्रीकरण कर के राज्य में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है, जो संवैधानिक दृष्टिकोण से मान्य नहीं है. इस पेसा नियमावली के नहीं बनने से ग्राम स्वराज की अवधारणा को ठेस पहुंच रहा है. शेड्यूल एरिया के लोगों के लिए पेसा कानून एक कवच है.

सदन में लाइव प्रसारण बंद होने से नाराज हुए लोबिन

विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा टीवी पर सदन की कर्यवाही का लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया था. उस समय जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम सवाल रखने के लिए खड़े हुए थे. अचानक सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया. उस दौरान उन्होंने सवाल किया कि मेरे सवाल पूछते समय ही टीवी बंद क्यों किया गया है. मेरे साथ यह अन्याय है. इस पर स्पीकर ने जवाब दिया कि हंगामे के कारण टीवी बंद कर दिया गया था, इसलिए पक्षपात का आरोप ना लगाएं. आखिरकार लोबिन ने कहा कि जबतक प्रसारण चालू नहीं किया जाएगा, तब तक सवाल नहीं करूंगा. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का प्रसारण शुरू करने का निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *