लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त ने सिमडेगा एवं पाकरटांड़ प्रखंड का किया दौरा

States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा: लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने सिमडेगा एवं पाकरटांड़ प्रखंड का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड के आर.सी. प्राथमिक विद्यालय क्रुसकेला, कलस्टर व मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लैयलोंगा मतदान केंद्र एवं बीरू सी.आर.पी.एफ. कैम्प का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था की जांच की. चुनावी प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों एवं कलस्टरों में शौचालय, पेयजल, बिजली, डेस्क-बेंच, रैंप व मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए की जा रही व्यवस्था और पुलिस जवानों को अलग से ठहराने की व्यवस्था करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. वहीं संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

मौके पर सिमडेगा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रनयर खलखो, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।